पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- हमारी सरकार की लापरवाही से बाढ़ का तांडव, भारत जिम्मेदार नहीं
ख्वाजा आसिफ ने इंटरव्यू में एक पत्रकार से बात करते हुए कहा- बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. क्योंकि पानी किसे के कंट्रोल में नहीं रहता है. पाकिस्तान में भ्रष्टाचारियों ने बाढ़ का पैसा खा लिया. सरकार उन पर एक्शन नहीं ले पाई है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बाढ़ को लेकर अपने ही नेताओं को आईना दिखाया है. भारत का बचाव करते हुए ख्वाजा ने कहा कि इस विनाशकारी बाढ़ के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं. ख्वाजा ने डिटेल में बताया कि कैसे सरकार की गलतियों की वजह से पाकिस्तान बाढ़ में डूब गया है.
पाकिस्तान के एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा- बाढ़ क्यों आई है, इस पर आप जानकारी करिए. बाढ़ से बचने के लिए जो पैसे खर्च होने थे, उसका 30 प्रतिशत भी खर्च नहीं हुआ. आप दूसरों को जिम्मेदार कब तक ठहराएंगे?
रक्षा मंत्री ने भारत का किया जमकर बचाव
ख्वाजा ने आगे कहा- भारत की मंशा संदिग्ध हो सकती है, लेकिन आप यह समझ लीजिए कि पानी किसी के कंट्रोल में नहीं रहने वाला है. भारत चाहकर भी उसे नहीं रोक सकता है. भारत ने सलाल डैम के 3 गेट खोले हैं, जिसके कारण पाकिस्तान में पानी ओवरफ्लो हो गया.
आसिफ के मुताबिक बाढ़ के लिए मुख्य रूप से अवैध अतिक्रमण जिम्मेदार है. लोग पहाड़ काटकर और नदियों से रेत हटाकर घर बना रहे हैं. उनके घर डूबेंगे नहीं तो किनके घर डूबेंगे?
आसिफ ने आगे कहा कि अपने गिरेबां में झांकना ज्यादा जरूरी है. भ्रष्टाचार की वजह से हम यहां पहुंच गए हैं. हमने जो 30 सालों तक किया है, उसका परिणाम भुगत रहे हैं.
सिर्फ पाक की सरकार बाढ़ के लिए जिम्मेदार
ख्वाजा आसिफ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि सरकार यह देखने में कैसे चूक गई कि नदियों के रास्ते पर घर बनाए जा रहे हैं? यह रास्ता अगर बना है तो बाढ़ का आना तय है और इसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार है. दिलचस्प बात है कि इन 30 साल में 15 साल तक वर्तमान सरकार से जुड़ी पार्टियां ही पाकिस्तान की सत्ता में काबिज रही है.
पाकिस्तान में तीन नदियों ने मचाई तबाही
पाकिस्तान आपदा प्राधिकरण के मुताबिक चिनाब, सतलुज और रावी नदी ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है. इस तबाही की वजह से करीब 2 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक चिनाब नदी में खतरे के निशान से ऊपर है. इस नदी में 4,63,000 क्यूसेक पानी बह रहा है.
इसी तरह सतलुज और रावी का भी तांडव जारी है. पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से इस साल 820 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं