Breaking News

Jio Plan: कम खर्च में धमाकेदार प्लान, सिर्फ 91 रुपए में मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी

Reliance Jio का 91 रुपए वाला प्लान यूजर्स के लिए 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है. एयरटेल या वोडाफोन आइडिया के पास भी जियो जितना सस्ता रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं है. 91 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी की ओर से यूजर्स को कौन-कौन से फायदे दिए जाते हैं,


आइए जानते हैं.मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत केवल 91 रुपए है और सबसे मजेदार बात तो ये है कि ये प्लान डेटा वाउचर नहीं है. इसका मतलब कि आपको 91 रुपए में केवल डेटा नहीं बल्कि कॉलिंग और एसएमएस का भी बेनिफिट मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस Jio Plan के साथ आपको 28 दिनों की वैधता के अलावा और कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे?

Reliance Jio 91 Plan Details

91 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 100 एमबी डेटा दिया जाता है, इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 200MB अतिरिक्त डेटा और 50 एसएमएस का बेनिफिट देता है. 91 रुपए में ये प्लान कुल आपको 3GB डेटा का फायदा देगा, डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps हो जाएगी.

Jio 91 Plan Validity

91 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी की ओर से 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है, लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये प्लान केवल JioPhone और JioPhone Prime मेंबर्स के लिए है. 91 रुपए वाले इस अर्फोडेबल प्लान के साथ जियो क्लाउड स्टोरेज और जियो टीवी का फ्री एक्सेस दिया जाता है.

Jio Phone Recharge Plans

91 रुपए वाले प्लान के अलावा कंपनी के पास 75 रुपए वाला एक और अर्फोडेबल प्लान है जो 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. ये प्लान हर रोज 0.1 जीबी हाई स्पीड डेटा, 200 एमबी बोनस डेटा, 50 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है. 75 रुपए वाले जियो प्लान के साथ जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड स्टोरेज का फायदा दिया जाता है.

100 रुपए के अलावा रिलायंस जियो के पास जियो फोन यूजर्स के लिए 125 रुपए, 152 रुपए, 186 रुपए, 223 रुपए और 895 रुपए वाले रिचार्ज प्लान्स भी उपलब्ध है. खास बात यह है कि 895 रुपए वाला प्लान कम कीमत में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं