Breaking News

पाक मिसाइलों के परखच्चे उड़ा देगा ये सिस्टम, सेना ने कर डाली 30,000 करोड़ रुपए की बड़ी डील, मजबूत होगा बॉर्डर

भारतीय सेना पाक और चीन सीमा को और मजबूत करने जा रही हैं. इसके लिए एयर डिफेंस सिस्टम 'अनंत शस्त्र' तैनात किया जाएगा. सरकारी कंपनी BEL को 30,000 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है


भारत स्वदेशी रूप से विकसित एयर डिफेंस सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ से अपनी पाक और चीन सीमा को मजबूत करने जा रहा है. यह जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है. भारतीय सेना ने इसके लिए सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को टेंडर जारी किया है.

ये वही सिस्टम है, जिसे पहले क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) कहा जाता था. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है. लगभग 30,000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य पाकिस्तान और चीन की सीमा पर वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करना है. थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी लगातार स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं. आने वाले समय में जोरावर लाइट टैंक और अन्य स्वदेशी एयर डिफेंस प्लेटफॉर्म भी सेना में शामिल किए जाएंगे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निभाई अहम भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन हमलों का जवाब देने में सेना की एयर डिफेंस (AAD) की बड़ी भूमिका रही. फिलहाल AAD, भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर MRSAM और आकाश जैसी प्रणालियों का इस्तेमाल हवाई खतरों से निपटने के लिए करता है. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद इस खरीद को मंजूरी दी थी. यह मोबाइल सिस्टम चलते-फिरते लक्ष्य को खोजने, ट्रैक करने और मार गिराने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता करीब 30 किलोमीटर है और यह मौजूदा MRSAM और आकाश प्रणालियों को और मजबूत करेगी

भारत ने ऐसे दिया था पाकिस्तान को जवाब

अधिकारियों के अनुसार, इस मिसाइल सिस्टम का दिन और रात की परिस्थितियों में परीक्षण किया गया है. पाकिस्तान के साथ चार दिन चले संघर्ष के दौरान, जिसमें उसने चीनी उपकरणों का इस्तेमाल किया था, सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने L-70 और Zu-23 गन के साथ-साथ आकाश और MRSAM का इस्तेमाल किया, जबकि भारतीय वायुसेना ने Spyder और S-400 सिस्टम तैनात किए. सेना की एयर डिफेंस शाखा तुर्की और चीनी तकनीक वाले पाकिस्तानी ड्रोन का मुकाबला करने के लिए नए रडार, बहुत कम दूरी की मिसाइल प्रणालियां, जैमर और लेजर-आधारित सिस्टम शामिल करने की प्रक्रिया में है.

कोई टिप्पणी नहीं