UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो का PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी; देख लें अपना रूट
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' में होने वाले जमावड़े को देखते हुए नोएडा पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है. अगर आप इन पांच दिनों में ऑफिस या किसी काम से बाहर निकल रहे हैं तो ये ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जरूर पढ़ लें...
UP International Trade Show 2025: ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ को लेकर तैयारियां तेज हैं. इसके तीसरे संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे. 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा. इस ट्रेड शो में पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है. वहीं तीन लाख विजिटर भी आएंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आज ही शाम को ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे. ट्रेड शो में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां डीएससी मार्ग होकर जा सकेंगी.
- डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियों को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां एम.पी-01 मार्ग व डीएससी मार्ग डोकर जा सकेंगी.
- कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां एम.पी-03 मार्ग डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
- सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां डबल सर्विस रोड होकर डीएससी भार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेंगी.
- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाली गाड़ियों को जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबीता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.
- परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियों को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर जा सकेंगी.
- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाली गाड़ियों को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
- पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाली गाड़ियों को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाली गाड़ियां हिंडन कट से सेक्टर-151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियों को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गन्तव्य को जा सकेंगी.
- जीआईपी की ओर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाली गाड़ियां को फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
- रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियां रजनीगंधा चौक से डायवर्ट की जाएंगा. गाड़ियां डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
- गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियां को गोलचाकर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियां डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं