एबीवीपी ने नंगली सर्किल से मशाल यात्रा निकाली
अलवरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलवर इकाई ने आपातकाल लगाने के 50 साल होने पर नंगली सर्किल से आर आर सर्किल होते हुए एसएमडी सर्किल तक मशाल यात्रा निकाली गई | राष्ट्रीय कार्य करने सदस्य पवन गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस की कथित आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने ने मशीनरी का गलत उपयोग करके चुनाव जीता | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनको निलंबित किया वे 6 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया |
अलवर.मशाल यात्रा निकलते एबीवीपी कार्यकर्ता |लोकतंत्र पर किसी भी प्रकार के हमले खिलाफ युवाओं को दृढ़ संकल्पित रहना होगा | इस मौके पीआर जिला संगठन मंत्री सुभम शर्मा, भाग संयोजक विजय यादव , विशाल , प्रिंस अत्री , मानसी प्रजापत वे दुष्यंत त्यागी सहित अनेक युवा मौजूद रहे |
कोई टिप्पणी नहीं