सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही नहीं, ये खिलाड़ी भी होगा टीम इंडिया से बाहर? एजबेस्टन से आई बड़ी खबर
पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया की नजरें सीरीज में वापसी पर होंगी. मगर पहले टेस्ट मैच के प्रदर्शन के आधार पर एजबेस्टन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने तय हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना तय है, मगर एक खिलाड़ी को तो ड्रॉप किया जा सकता है.
लीड्स टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब सीरीज में वापसी के लिए बेकरार है. इसके लिए टीम इंडिया को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में 2 जुलाई से होने वाले अगले मैच में इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा. हालांकि टीम इंडिया इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर सकती है, जिनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है. मगर उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मैच से बाहर बैठ सकते हैं. एजबेस्टन में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में दिखे नजारे के बाद इसकी संभावना जताई जा रही है.भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में शुरू होगा. इसके लिए टीम इंडिया ने बिना वक्त गंवाए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में पूरी टीम ने टेस्ट मैच से 5-6 दिन पहले ही एजबेस्टन में पसीना बहाना शुरू कर दिया. शुक्रवार 27 जून को टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान फील्डिंग से लेकर बैटिंग और बॉलिंग का खूब अभ्यास किया गया. साथ ही फिटनेस ट्रेनिंग भी की गई, जो हर प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत का अहम हिस्सा होती हैं.
प्रसिद्ध ने नहीं की प्रैक्टिस में बॉलिंग
रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एजबेस्टन में हुई टीम इंडिया की इस पहली प्रैक्टिस के दौरान जहां, लगभग सभी खिलाड़ियों ने फिटनेस और फील्डिंग ट्रेनिंग के बाद बैटिंग या बॉलिंग में हाथ आजमाया तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा इससे दूर रहे. रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टार पेसर बुमराह और प्रसिद्ध ने नेट्स पर गेंदबाजी नहीं की. ये दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ फिटनेस ड्रिल्स में ही व्यस्त रहे. इन दोनों के अलावा सीनियर पेसर मोहम्मद सिराज भी गेंदबाजी से दूर ही रहे लेकिन उन्होंने कुछ देर तक बैटिंग प्रैक्टिस जरूर की और खास तौर पर शॉर्ट पिच गेंदों पर ध्यान दिया.
बाहर होंगे प्रसिद्ध कृष्णा?
पहले ही प्रैक्टिस सेशन में इस नजारे ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या बुमराह के अलावा प्रसिद्ध भी अगले टेस्ट मैच से बाहर बैठेंगे? बुमराह का तो एजबेस्टन टेस्ट से बाहर बैठना तय ही है क्योंकि उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ये पहले से ही प्लानिंग का हिस्सा है. ऐसे में अगर वो गेंदबाजी में शामिल नहीं हुए तो ये समझा जा सकता है. मगर प्रसिद्ध का बॉलिंग न करना ये संदेह जरूर पैदा करता है कि उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है.
इसकी एक वजह लीड्स टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी है. पिछले मैच में प्रसिद्ध ने 5 विकेट हासिल किए थे लेकिन दोनों पारियों में ही लंबे कद के इस पेसर ने 6 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्चे थे. पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 128 रन लुटाए थे, जबकि दूसरी पारी में 15 ओवर में 92 रन दे दिए थे. जाहिर तौर पर ऐसा प्रदर्शन उनके प्लेइंग-11 में रहने पर सवाल खड़े करता है. अगर सिराज की बात करें तो उन्होंने भी गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन उनकी जगह पक्की रहेगी क्योंकि बुमराह की गैरहाजिरी में वो टीम के सबसे अनुभवी और सीनियर पेसर रहेंगे. साथ ही लीड्स में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा था.
कोई टिप्पणी नहीं