टीम इंडिया 13 महीनों तक नहीं जाएगी इस देश, BCCI ने टाली ये बड़ी सीरीज, रोहित-विराट की वापसी में होगी देरी
टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं. ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के फैंस को उम्मीद थी कि अगस्त में वो फिर से दोनों दिग्गजों को मैदान पर देख पाएंगे लेकिन अब उनका इंतजार बढ़ गया है.
कई दिनों की अटकलों और दावों के बाद आखिरकार टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा टलने का आधिकारिक ऐलान हो गया है. भारतीय टीम को अगस्त के महीने में वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन अब इस सीरीज को 13 महीनों के लिए टाल दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 5 जुलाई को इसका ऐलान किया और बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर ये फैसला लिया गया है.
बीसीसीआई ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से ये फैसला किया है. इसके तहत 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरना करना था लेकिन अब ये सीरीज अगस्त 2025 के बजाए सितंबर 2026 में खेली जाएगी. दोनों क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को इस फैसले की वजह बताया गया है. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान सही वक्त पर किया जाएगा.
सीरीज टालने की बताई ये वजह
हालांकि, पिछले कई हफ्तों से ही इस सीरीज के टलने की आशंका जताई जा रही थी और इसकी असल वजह दोनों देशों के बीच के संबंधों में आ रहे तनाव को बताया जा रहा था. पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में दरार बढ़ती गई है. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्याओं और साथ ही वहां के नेताओं के भारत-विरोधी बयानों के कारण भी लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई थी. इसके चलते ही टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर सवाल उठ रहे थे.
रोहित-विराट के लिए करना होगा इंतजार
वहीं इस सीरीज के टलने का मतलब ये है कि टीम इंडिया के फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन दोनों बल्लेबाजों को अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही देखने का मौका मिलेगा. मगर इस सीरीज के टलने से अब दोनों को फिर से मैदान में लौटने में वक्त लगेगा. दोनों की वापसी अब अक्टूबर-नवंबर से पहले नहीं हो पाएगी, जब टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं