Breaking News

तारक मेहता के इस एक्टर की 5 साल में बढ़ी 135% दौलत, एक ऐपिसोड की लेते हैं इतनी फीस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल के किरदार आम लोगों के दिलों दिमाग में रच बस गए. ऐसे में उन कलाकारों के में जानना काफी दिलचस्प है. इस सीरियल में एक कलाकार ऐसा भी है, जिसकी नेटवर्थ में बीते 5 साल में 135 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पॉपुलैरिटी बीते कई सालों से बनी हुई है. इस सीरियल के जितने भी कलाकार जो मौजूदा समय में काम कर रहे हैं या फिर काम कर चुके हैं. वो भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं. इस इस सीरियल में कई कलाकार दूसरे कलाकारों के साथ रिप्लेस भी हुए, इस सीरियल के प्रमुख किरदार जेठालाल का किरदार आज भी एक ही कलाकार निभा रहे हैं. जिनका नाम है दिलीप जोशी है. मौजूदा समय में दिलीप जोशी करोड़ों दौलत के मालिक है. खास बात तो ये है कि बीते 5 साल में दिलीप जोशी की नेटवर्थ में 135 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर दिलीप जोशी को सीरियल के बाकी कलाकारों के मुकाबले में एक ऐपिसोड सबसे ज्यादा फीस लेते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिलीप जोशी के पास कितनी दौलत है? उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए एक ऐपिसोड के लिए कितने पैसे मिलते हैं?

कितनी दौलत के मालिक हैं दिलीप जोशी?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में प्रमुख जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की नेटवर्थ करोड़ों रुपयों में बताई जाती है. तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 के मिड तक उनकी कुल नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए है. जिसके बाद वो छोटे पर्दे पर काम करने वाले अमीर कलाकारों की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. अगर बात सीरियल के बाकी कलाकारों से तुलना की जाए तो बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है. इसका मतलब साफ है कि दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तमाम कलाकारों के मुकाबले में ज्यादा दौलतमंद हैं.

5 साल में 135 फीसदी का इजाफा

वैसे बीते 5 साल में दिलीप जोशी की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 बरस में दिलीप जोशी की नेटवर्थ डबल से भी ज्यादा हो चुकी है. रिपोर्ट की मानें तो उनकी दौलत में 135 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. शायद ही इतनी दौलत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किसी कलाकर की बढ़ी होगी. जानकारों की मानें तो सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की नेटवर्थ में लगातार इजाफे का प्रमुख कारण उनकी ब्रांड वैल्यू में इजाफा होना है. जिसका असर बीते कुछ सालों में उनकी नेटवर्थ में भी रिफ्लेक्ट होने लगा है.

कितनी लेते हैं फीस

अगर बात ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी की फीस की करें तो बाकी किरदारों के मुकाबले में काफी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी को एक ऐपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि मुनमुन दत्ता को एक ऐपिसोड के लिए 35 से 55 हजार रुपए मिलते हैं. जबकि भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर को एक ऐपिसोड के लिए करीब 80 हजार रुपए मिलते हैं. चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को 80 हजार रुपए प्रति ऐपिसोड दिए जाते हैं. इसका मतलब है कि दिलीप जोशी सीरियल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार हैं.

कोई टिप्पणी नहीं