Breaking News

शुभमन गिल के सिर पर लगी गेंद, एक इंच का रह गया फर्क, बाल-बाल बची आंख

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान के साथ मैच के तीसरे दिन एक हादसा हो गया, जो करियर को खतरे में डालने वाली चोट में भी बदल सकता था.
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच की शुरुआती तीनों दिन शुभमन गिल लगातार चर्चा में बने रहे. इस मैच के पहले और दूसरे दिन गिल ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया और एक यादगार दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया. मगर मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया. टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने जोरदार शॉट लगाया, जिससे गेंद सीधे गिल के सिर पर लग गई और वो दर्द से चीख उठे. मगर राहत की बात ये रही कि इस घटना में उनकी आंख बच गई.
शुक्रवार 4 जुलाई को एजबेस्टन में टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 77 रन के स्कोर से आगे बढ़ाना शुरू किया. दिन के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को झकझोर दिया. इसके बाद इंग्लैंड स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पारी को संभाल लिया. दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया. ऐसे वक्त में कप्तान गिल ने स्पिनर्स को अटैक पर लगाया, ताकि विकेट मिल सके. मगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें भी निशाना बनाया.
ब्रूक की ऐसी ही आक्रामक बल्लेबाजी के निशाने पर अचानक खुद गिल आ गए. हुआ ऐसा कि पारी का 37वां ओवर रवींद्र जडेजा लेकर आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रूक ने करारा कट शॉट खेला. वो गेंद को सही से हिट नहीं कर पाए. बैट के एज से लगकर गेंद स्लिप में तैनात गिल की ओर गई. मगर शॉट इतनी ताकत से लगाया गया था कि गेंद बहुत तेजी से गिल की ओर आई और भारतीय कप्तान सही से इसे समझ नहीं पाए. अपने सिर की ओर आते कैच को लपकने की कोशिश उन्होंने की लेकिन गेंद की रफ्तार से मात खा गए और वो सीधे उनके सिर के बाईं ओर लग गई.
न तो कैच हुआ और न ही रन रुके, बल्कि गिल के सिर पर जोर से गेंद लग गई और भारतीय कप्तान दर्द में नजर आए. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस हादसे में उनकी आंख बच गई क्योंकि गेंद उनकी बाईं आंख से बमुश्किल एक या डेढ़ इंच की दूरी पर लगी थी. अगर ये गेंद गिल की आंख पर लगती तो हादसा बड़ा भी हो सकता था और उनके करियर के लिए खतरा साबित हो सकता था. जैसे ही गिल को चोट लगी, तुरंत टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर आ गए और उन्होंने कनकशन के लक्षण के लिए गिल की जांच की. इस जांच में गिल फिट नजर आए और तुरंत ही उन्होंने आगे खेलना जारी रखा.

कोई टिप्पणी नहीं