Breaking News

‘बॉलीवुड का टाइगर’ भी डरता है…इस चीज से खौफ खाते हैं जैकी श्रॉफ के बेटे

मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपने डांस और स्टंट को लेकर भी अक्सर ही फैंस के बीच सुर्खियों में आ आते हैं. वो खतरनाक स्टंट करते हैं और काफी उछल कूद करते हुए नजर आते हैं. लेकिन टाइगर को एक ऐसी चीज से डर लगता है, जिसे सुनकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा
बॉलीवुड में एक दशक से एक्टिव टाइगर श्रॉफ अब तक करीब दर्जनभर फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि उनका उनका करियर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. एक दशक के करियर में उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसके लिए टाइगर ने खूब मेहनत की है. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और वो अब भी बॉलीवुड में टिके हुए हैं. उन्हें अभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलनी है. 

दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर अपनी फिल्मों के जरिए फैंस का ध्यान खींच चुके हैं. लेकिन, एक्टिंग के अलावा उनके पास और भी टैलेंट हैं. वो ऋतिक रोशन को टक्कर देने वाला डांस करते हैं और अक्षय कुमार को टक्कर देने वाले स्टंट भी. लेकिन, टाइगर नाम के इस अभिनेता को एक चीज का डर भी लगता है. उस चीज से सामना होने पर टाइगर खौफ में आ जाते हैं और अपनी आंखें तक बंद कर लेते हैं.

किस चीज से डरते हैं टाइगर श्रॉफ?

हर व्यक्ति को अपनी लाइफ में किसी न किसी चीज का डर जरूर होता है या लगता है. कोई घुड़सवारी करने से डरता है तो कोई लिफ्ट का इस्तेमाल करने से. किसी को किसी जीव या जानवर से डर लगता है तो कोई किसी वाहन को चलाते समय डरता है. वहीं जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को ऊंचाई से डर लगता है.

साल 2014 की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले टाइगर एयरोफोबिया से पीड़ित है. काफी उछल कूद करने वाले टाइगर असल में ऊंचाई से डरते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फ्लाइट में सफर के दौरान भी वो डरते हैं. वहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के दौरान अक्षय कुमार ने टाइगर को लेकर कहा था कि फ्लाइट जब उड़ान भरती है और लैंड करने वाली होती है वो तभी सीट पर बैठते हैं. नहीं तो वो ज्यादातर समय प्लेन में खड़े रहते हैं.

आंखें कर लेते हैं बंद

टाइगर ने मई 2020 में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, इसमें वो बैक फ्लिप करते हुए और काफी उछल कूद करते हुए नजर आए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था, ”जब भी मैं ऊंचाई पर होता हूं तो हमेशा अपनी आंखें बंद कर लेता हूं…क्या किसी और को भी ऊंचाई से डर लगता है?”

कोई टिप्पणी नहीं