अब कहां और किस हाल में हैं CID के विवेक? 6 साल तक एक किरदार से जीता था लोगों का दिल
पॉपुलर क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID में कभी एक्टर विवेक मशरू भी नजर आते थे. असल जिंदगी की तरह शो में भी उनके किरदार का नाम विवेक ही था. उन्होंने 2012 में ये शो छोड़ा था. चलिए जानते हैं कि अब वो कहां हैं.
CID की गिनती टीवी के सबसे पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर शो में होती है. इसके हर एक किरदार ने लोगों का खूब दिल जीता है. चाहे फिर वो एसीपी प्रद्युमन हों, दया हों या फिर अभिजीत. इस शो के पहले सीजन में सब-इंस्पेक्टर विवेक के नाम का भी एक किरदार था. हालांकि, दूसरे सीजन में इस कैरेक्टर की वापसी नहीं हुई.
सब इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम भी विवेक ही है. उनका पूरा नाम विवेक मशरू है. उन्होंने साल 2006 में इस शो में एंट्री की थी. उन्होंने एक्शन करते हुए और दुश्मनों पर भारी पड़ते हुए शो में एंट्री ली थी. पहले सीन से ही उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था.
विवेक 6 साल तक इस शो का हिस्सा रहे थे और फिर 2012 में उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. इन 6 सालों में उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. वो लोगों के फेवरेट बन गए थे. हालांकि, शो छोड़ने के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग से भी दूरी बना ली थी.
अब कहां रहते हैं CID विवेक?
विवेक अब बेंगलुरु में रहते हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो यहां Ralecon नाम की एक कंपनी में अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने CMR यूनिवर्सिटी में भी काम किया है. साल 2023 में सोशल मीडिया पर अचानक से उनके बारे में ये बात वायरल हो गई थी कि वो इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. बाद में उन्होंने खुद इसपर रिएक्ट किया था और कहा था कि वो प्रोफेसर नहीं हैं बल्कि लीडरशिप पोजिशन पर हैं.
3 महीने के लिए बने थे CID का हिस्सा
विवेक ने जब साल 2006 में CID शो ज्वाइन किया था तो उस समय उनका सिर्फ 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. हालांकि, उनका किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि उनका किरदार 6 सालों तक चला. विवेक उसके बाद सिंगापुर चले गए थे. वहां से उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में हायर एजुकेशन की पढ़ाई की.
विवेक मशरू ने सिंगापुर से लौटने के बाद अपने पिता का बिजनेस संभाला और एनजीओ में भी काम किया. CID में विवेक की पर्सनालिटी, उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आता था.
कोई टिप्पणी नहीं