Crash से Comeback तक… एयर इंडिया की फ्लाइटें फिर भरेंगी उड़ान, 1 अक्टूबर से शुरू होगा फुल ऑपरेशन
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया ने सेफ्टी पॉज के तहत उड़ानों को रोका था. बता दें कि अब एयर इंडिया की ओर से 1 अगस्त से आंशिक और 1 अक्टूबर से पूर्ण उड़ान संचालन की घोषणा की गई है. कंपनी ने कहा कि दोबारा संचालन शुरू होने के बाद अब एयर इंडिया प्रति सप्ताह 525 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाएगी.
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने सुरक्षा के मद्देनजर कई उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया था. बता दें कि अब एयरलाइंस ने उड़ानों की बहाली की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि 1 अगस्त से कई उड़ानें फिर से शुरू होंगी, जबकि 1 अक्टूबर से सभी उड़ानों का पूर्ण संचालन बहाल हो जाएगा.
एयर इंडिया ने कहा कि संचालन शुरू होने के बाद प्रति सप्ताह 525 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जाएंगी. इनमें 63 शॉर्ट, लॉन्ग और अल्ट्रा-लॉन्ग रूट्स शामिल हैं. कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि सभी जरूरी सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद ही उड़ानों को दोबारा शुरू किया जा रहा है.
1 अक्टूबर से पूर्ण संचालन शुरू हो जाएगा: AIR INDIA
इस घोषणा के बाद यात्रियों में राहत की भावना है, क्योंकि कई लोग उड़ानों के रद्द होने से परेशान थे. एयर इंडिया ने यह भी कहा कि प्रभावित यात्रियों को उनकी बुकिंग के लिए वैकल्पिक उड़ानें या फिर रिफंड की सुविधा दी जाएगी. कंपनी ने अपनी वेबसाइट और कस्टमर केयर के जरिए यात्रियों से संपर्क करने की सलाह भी दी है. यह कदम एयर इंडिया की विश्वसनीयता और सुरक्षा के प्रति मुस्तैदी को दर्शाता है. बता दें कि 1 अक्टूबर से पूर्ण संचालन शुरू होने के बाद से यात्रियों को पहले की तरह सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश 12 जून को हुआ था. यह एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 थी, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 यात्री और सभी क्रू मेंबर मारे गए थे. यह विमान जब क्रैश हुआ तो एक मेडिकल कॉलेज पर गिरा जिससे 29 अन्य लोगों की मौत हुई, जिनमें मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र भी शामिल थे. कुल मिलाकर इस हादसे में 260 लोगों की जान गई और केवल एक यात्री जीवित बच पाया था.
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में क्या आया सामने?
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की माने तो विमान के टेकऑफ करने के कुछ सेकंड बाद ही दोनों इंजन अचानक से बंद हो गए थे. जांच में सामने आया कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच (fuel control switch) कटऑफ मोड में चले गए थे. जिससे इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया था. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से पायलटों के बीच की बातचीत भी सामने आई है, जिसमें एक पायलट दूसरे से पूछता है कि ‘तुमने ईंधन क्यों काटा?’ जिस पर दूसरा जवाब देता है कि ‘मैंने ऐसा नहीं किया.’
कोई टिप्पणी नहीं