Breaking News

IND vs ENG: 4 खिलाड़ियों को इंजरी, 3 हुए बाहर… मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

India vs England, Playing XI Probable for 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या होगी? ये एक बड़ा सवाल है. और, ये सवाल इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजरी की चपेट में हैं. फिलहाल, टीम में 2 बदलाव के आसार तो साफ नजर आ रहे हैं.


मैनचेस्टर में टीम इंडिया के सामने हालात अच्छे नहीं हैं. और, ऐसा इसलिए क्योंकि उसके कई खिलाड़ी या तो इंजर्ड हैं, या फिर टेस्ट मैच और सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे हैं. इन हालातों में मैनचेस्टर टेस्ट उसके लिए काफी अहम हो जाता है. क्योंकि, यहां हार का मतलब होगा, सीरीज गंवा देना. अब ऐसा ना हो उसके लिए किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड पर उतरा जाए, भारतीय थिंक टैंक के दिमाग में ये तो चल ही रहा होगा.

कौन इजर्ड, कौन बाहर?

सबसे पहले तो उन खिलाड़ियों की बात कर ली जाए, जिन्हें इंजरी है या जो मैनचेस्टर टेस्ट या सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में 4 नाम- ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप– के हैं. अब इन 4 खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी 3 का तो तय है कि वो लगभग मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रहेंगे. नीतीश रेड्डी तो सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. वहीं आकाश दीप और अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलना तय लग रहा है. रही बात ऋषभ पंत की तो उन्हें लेकर अभी सस्पेंस हैं.

फिट रहे तो पंत नहीं तो खेल सकते हैं जुरैल

ऋषभ पंत अगर मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट हो जाते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. नहीं तो उनकी जगह ध्रुव जुरैल को जगह मिलती दिख सकती है. टीम के बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश कम ही दिख रही हैं. मतलब ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल तो रहेंगे ही, उनके अलावा नंबर 3 पर करुण नायर और नंबर 4 पर शुभमन गिल टीम को मजबूती देते दिखेंगे.

नीतीश रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज कर सकते हैं डेब्यू

ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर खेलते दिख सकते हैं. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज को मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो मैनचेस्टर टेस्ट के साथ अंशुल कंबोज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते भी दिखेंगे. अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से अच्छे हाथ खोले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 24 मैचों में उन्होंने 486 रन बनाने के अलावा 79 विकेट चटकाए हैं. इनके अलावा आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. वहीं सिराज और बुमराह पेस अटैक में टीम के दो मजबूत स्तंभ की तरह मैनचेस्टर में भी खड़े रहेंगे.

टीम इंडिया की प्लेइंग XI में ये दो बदलाव तो तय!

कुल मिलाकर कहें तो लॉर्ड्स टेस्ट के मुकाबले मैनचेस्टर टेस्ट की टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

कोई टिप्पणी नहीं