India Forex Reserve : भारत के खजाने से 3 हफ्तों में 63000 करोड़ खाक, पाकिस्तान भी हुआ बर्बाद
ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते में भारत के फॉरेक्स रिजर्व से बीते दो हफ्तों के मुकाबले में कम गिरावट देखने को मिली है. बीते दो हफ्तों में 3-3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर कंगाल पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.भारत के खजाने को लेकर लगातार तीसरे हफ्ते में बुरी खबर मिली है. इन लगातार हफ्तों में भारत के रिजर्व से 7 अरब डॉलर से ज्यादा यानी 63 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खाक हो गए हैं. जानकारों की मानें तो डॉलर के मुकाबले में रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से भारत को इंपोर्ट करने पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से देश के खजाने पर जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते में भारत के फॉरेक्स रिजर्व से बीते दो हफ्तों के मुकाबले में कम गिरावट देखने को मिली है. बीते दो हफ्तों में 3-3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर कंगाल पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के रिजर्व से 69 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत और पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व किस लेवल पर आ गए हैं.
लगातार तीसरे हफ्ते आई गिरावट
आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.183 अरब डॉलर घटकर 695.489 अरब डॉलर रह गया. पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल भंडार 3.064 अरब डॉलर घटकर 696.672 अरब डॉलर रह गया था. सितंबर 2024 के अंत में मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. खास बात तो ये है कि इन लगातार हफ्तों में भारत के फॉरेक्स रिजर्व में 7.293 बिलियन डॉलर यानी 63 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वास्तव में ये गिरावट रुपए में गिरावट की वजह से देखने को मिल रही है. जिसका असर डॉलर में कमी के रूप में देखने को मिल रहा है.
गोल्ड रिजर्व में इजाफा
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह में,विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक, फॉरेन करेंसी असेट्स 1.201 अरब डॉलर घटकर 587.609 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में व्यक्त, विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों के मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है. हालांकि, आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व 15 करोड़ डॉलर बढ़कर 84.499 अरब डॉलर हो गया. आरबीआई ने कहा कि एसडीआर 11.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.683 अरब डॉलर रह गए. शीर्ष बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ में भारत की आरक्षित स्थिति 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.698 अरब डॉलर रह गई.
पाकिस्तन के फॉरेक्स में इजाफा
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में भी गिरावट देखने को मिली है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार बाहरी ऋणों के भुगतान के कारण केंद्रीय बैंक द्वारा रखे गए पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 69 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आई है. एसबीपी के अनुसार, 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान बैंक का भंडार 14.46 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले सप्ताह के स्तर से कम है. बयान में कहा गया है कि कमर्शियल बैंकों के पास शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार 5.46 बिलियन डॉलर दर्ज किया गया. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे 18 जुलाई तक दक्षिण एशियाई देश का कुल तरल विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 19.92 बिलियन डॉलर हो गया.
कोई टिप्पणी नहीं