Breaking News

महाराष्ट्र-गुजरात में अलर्ट! राजस्थान में भारी बारिश… दिल्ली-UP में भी बदलेगा मौसम

भारत के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र, राजस्थान और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई, पालघर और ठाणे में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस से राहत मिलने का अनुमान है.
देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय भारी बारिश हो रही है. कई राज्यों में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, राजस्थान और पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं गुजरात में भी भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है.
IMD ने अपने ताजा अपडेट में महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है. यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. रविवार तड़के दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है. रविवार को दिन में दिल्ली में धूप खिली रही, जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.

मुंबई-पालघर में येलो अलर्ट

IMD ने महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रविवार को भी मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश दर्ज की गई.

पहाड़ों पर और बढ़ेगी मुश्किल

बारिश और भूस्खलन से पहाड़ों पर लगातार लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं सड़के पूरी तरह से टूट गई है. लोगों को जरूरी चीजों के लिए प्रशासन की मदद पर निर्भर हैं. पहाड़ों पर कुदरत का कहर इस कदर देखने को मिल रहा है कि गाड़ी, लोग सब मलबे बहते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ हिमाचल में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड में भी जान माल नुकसान हुआ है. सोमवार के लिए मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में भयंकर भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट जारी कर दिया है.

यूपी कई जिलों में उमस से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम का मिजाज मिलाजुला रहा. कहीं बारिश हुई तो कहीं लोग दिनभर उमस से बेहाल रहे. कई जगह शाम को बूंदाबांदी हुई. वहीं सोमवार को मध्यम से भारी होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने कहा कि शनिवार को झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली समेत बुंदेलखंड व तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं अन्य जिलों में उमस भरी गर्मी रही. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. कहीं धीमी तो कहीं मध्यम बारिश होगी. बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे अन्य जिलों में बारिश की संभावना है.

जयपुर-अजमेर समेत कई जिलों में भारी बारिश

वहीं राजस्थान के मौसम का मिजाज बदल हुआ है. राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही हैय. मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार कल 28 जुलाई को राजस्थान के 17 जिलों में भारी से अतिभारी व अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं 29-30 जुलाई को भी भारी से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई को भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी व एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. जबकि जयपुर, जोधपुर संभाग, अजमेर में भी भारी बारिश का अनुमान है. भरतपुर, अजमेर संभाग और जयपुर के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना हैं.

गुजरात में जमकर बरसेंगे बादल

गुजरात में एक फिर भारी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम के बदलने से उत्तर गुजरात के साथ अहमदाबाद और वडोदरा के आसपास के जिले में भारी बारिश हुई है. अहमदाबाद जिले के दस्करोई में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बारिश हुई. इसकी वजह से खेड़ा में जलभराव होने से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं खेड़ा जिले के उमरेठ में भी 3.78 इंच बारिश दर्ज की गई है. IMD ने राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
 

कोई टिप्पणी नहीं