Breaking News

गेम चेंजिंग होगी iPhone 17 Series, ये नया फीचर जीत लेगा Apple यूजर्स का दिल

iPhone 17 Series को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस सीरीज से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब इस सीरीज की चार्जिंग से जुड़ी एक नई डिटेल सामने आई है.


Apple iPhone 17 Series को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है, इस बार नई सीरीज में क्या कुछ बदलने वाला है या फिर क्या कुछ नया मिलने वाला है? ग्राहक इस बात को जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं, अब हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस बार इस नई सीरीज में ग्राहकों को रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है.

इस साल आईफोन 17 सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और iPhone 17 Air को उतारा जा सकता है. इस बार प्रो मॉडल्स के डिजाइन में भी सुधार की उम्मीद है. 9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में ग्राहकों को रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर का फायदा मिल सकता है.

केवल इस मॉडल में ही मिलेगा ये फीचर

रिपोर्ट के अनुसार, रिवर्स चार्जिंग फीचर को iPhone 17 Pro मॉडल्स में ही जोड़ा जाएगा, इसका मतलब iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में ही ये नया फीचर देखने को मिल सकता है. आईफोन 17 और आईफोन 17 एयर में इस फीचर के मिलने की उम्मीद नहीं है. Apple प्रोडक्ट्स जैसे कि iPhones, AirPods और Apple Watch में Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उन परिस्थितियों में उपयोगी साबित होगी जहां यूजर्स के पास दो फोन हो और उनमें से एक डिवाइस कम बैटरी के कारण बंद होने के कगार पर हो.

iPhone 17 Series Launch Date

आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा आने वाले सप्ताह में होने की उम्मीद है, अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि एपल की इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है.

Apple iPhone 17 Pro Max Price in India

कुछ समया पहले डिजिट की रिपोर्ट में आईफोन 17 सीरीज के सबसे महंगे मॉडल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत से जुड़ी जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय बाजार में इस हैंडसेट की कीमत 1 ,64,999 रुपए से शुरू हो सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं