Breaking News

KCL 2025: 37 चौके- 30 छक्के… बन गए 465 रन, सैमसन की टीम बुरी तरह हारी

केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 के 13वें मैच में क्रिकेट फैंस को चौकों- छक्कों की बारिश देखने को मिली. कालीकट ग्लोबस्टार्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. हालांकि, अंत में सैमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा.


केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 के 13वें मैच में कालीकट ग्लोबस्टार्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. फैंस को इस मैच में खूब चौके छक्के देखने को मिले. लेकिन अंत में संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, संजू सैमसन इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे.

केरल क्रिकेट लीग में हुई रनों की बारिश

इस मुकाबले में टॉस हारकर ग्लोबस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी टीम ने 20 ओवर में 249 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. ओपनर सुरेश सचिन और रोहन कुन्नुमल के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. सुरेश सचिन ने 28 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहन कुन्नुमल ने सिर्फ 43 गेंदों पर 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान रोहन कुन्नुमल ने 6 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं, मारुथुंगल अजिनास ने 49 रन और अखिल स्कारिया ने 45 रनों का योगदान दिया.

दूसरी ओर, अफराद नजर को छोड़कर इस मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के हर एक गेंदबाज ने 10 या उससे ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए. कप्तान सैली सैमसन ने 2 ओवर में 20 रन लुटाए और एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके. वहीं, अखिल के.जी., अजीश के, अफराद नजर और मुहम्मद आशिक ने 1-1 सफलता हासिल की.

कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने भी बनाए 200 से ज्यादा रन

जवाब में कोच्चि की टीम ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. मुहम्मद शानू ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. वहीं, विनूप मनोहरन ने 36 रन, राकेश के.जे. ने 38 रन और मुहम्मद आशिक ने 38 रन बनाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सके, जिसके चलते कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम 19 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यानी इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 465 रन बनाए, जिसमें 37 चौके और 30 छक्के शामिल रहे.

कोई टिप्पणी नहीं