छोड़िए शेयर बाजार, ये 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड लगातार करा रहे मोटी कमाई
शेयर बाजार में फिलहाल भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिससे निवेशक परेशान हैं लेकिन इस बीच कुछ खास म्यूचुअल फंड्स हैं जिन्होनें लगातार अच्छा रिटर्न दिया हैं. हम आपको ऐसे 10 फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले कई सालों से निवेशकों को मोटा मुनाफा दे रहे हैं...
आज के दौर में निवेश करना हर किसी की जरूरत बन गया है. लेकिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सही विकल्प चुनना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसे फंड्स के बारे में जानना जरूरी है जो पिछले कई सालों से अच्छी कमाई कर रहे हैं. हाल ही में ET की एक रिपोर्ट में कुछ ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की पहचान हुई है जिन्होंने पिछले पांच और सात वर्षों में 20% से ज्यादा का वार्षिक रिटर्न दिया है. ये फंड्स शेयर बाजार की अनिश्चितताओं के बावजूद लगातार निवेशकों को अच्छा लाभ दे रहे हैं.
कौन से हैं ये टॉप म्यूचुअल फंड्स?
इन फंड्स में क्वांट म्यूचुअल फंड के चार फंड शामिल हैं, कोटक म्यूचुअल फंड और निप्पॉन इंडिया के दो-दो फंड, और बाकी के एक-एक फंड एक्सिस, एसबीआई, डीएसपी, एडलवाइस, एचडीएफसी, ICICI प्रूडेंशियल, इन्वेस्को, मोतीलाल ओसवाल और पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड से हैं. इन सभी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और निवेशकों को भारी मुनाफा दिया है.
सबसे अधिक रिटर्न देने वाले फंड कौन से हैं?
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने पिछले पांच सालों में लगभग 32.71%, जबकि क्वांट स्मॉल कैप फंड ने सात सालों में सबसे अधिक 25.83% का रिटर्न दिया है. वहीं, एडलवाइस मिड कैप फंड, HDFC मिड कैप फंड और ICICI प्रू स्मॉल कैप फंड ने भी 20% से ऊपर की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दी है. कुल मिलाकर ये फंड निवेशकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए हैं.
5 और 7 वर्षों में टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न
म्यूचुअल फंड का नाम | 5 साल का CAGR (%) | 7 साल का CAGR (%) |
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड | 32.71 | 22.50 |
क्वांट स्मॉल कैप फंड | 33.96 | 25.83 |
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड | 32.20 | 22.85 |
एडलवाइस मिड कैप फंड | 29.06 | 21.27 |
HDFC मिड कैप फंड | 29.19 | 20.42 |
SBI कॉन्ट्रा फंड | 29.46 | 20.29 |
ICICI प्रू स्मॉलकैप फंड | 27.95 | 21.10 |
डीएसपी स्मॉल कैप फंड | 27.08 | 20.45 |
कोटक मिडकैप फंड | 27.35 | 20.88 |
कोटक स्मॉल कैप फंड | 26.74 | 20.73 |
निवेश से पहले ध्यान रखने वाली बातें
यह जानना जरूरी है कि ये आंकड़े सिर्फ पिछले पांच और सात सालों के रिटर्न को दर्शाते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि भविष्य में भी यही रिटर्न मिलेगा. निवेश के फैसले करते समय केवल म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन को ही आधार न बनाएं. अपनी जोखिम क्षमता, निवेश का समय और वित्तीय लक्ष्य जरूर सोचें. साथ ही, निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना भी फायदेमंद रहता है.
क्यों करें म्यूचुअल फंड में निवेश?
म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में सीधे निवेश करने से बेहतर विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये प्रोफेशनल मैनेजरों द्वारा चलाए जाते हैं. वे बाजार की गहराई से जांच-परख कर आपके पैसे को सही जगह निवेश करते हैं. ऊपर बताए गए फंड्स ने भी इस बात को साबित किया है कि सही फंड चुनकर आप लंबी अवधि में अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं