टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने फिर रचा इतिहास, 27 साल बाद किया ये कारनामा
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 रनों से एक रोमांचक जीत हासिल की. इसी के साथ कप्तान टेम्बा बावुमा ने 27 साल से चले आ रहे एक लंबे इंतजार को भी खत्म कर दिया. साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत काफी खास रही.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच ये मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका ने 5 रन से बाजी मारी और एक लंबा इंतजार खत्म किया. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ इंग्लैंड को मैच नहीं हराया, बल्कि सीरीज में भी अजेय बढ़त बना ली. इसी के साथ टेम्बा बावुमा ने वो कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 27 सालों में साउथ अफ्रीका का कोई भी कप्तान नहीं कर सका था.
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में फिर रचा गया इतिहास
लॉर्ड्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मैथ्यू ब्रीट्जके की शानदार 85 रनों की पारी और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ उनकी 147 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 5 रनों से जीत हासिल की. यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि 1998 के बाद यह पहली बार था जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती.
इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम इस लंबे इंतजार को खत्म करने में कामयाब रही. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, जो 27 साल में उनका पहला बड़ा आईसीसी खिताब था. इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने एक ओर बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अब टेम्बा की नजर इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर रहने वाली है.
इंग्लैंड की लगातार चौथी हार
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने छह वनडे सीरीज में से केवल एक में जीत हासिल की है. वहीं, इस मैच में इंग्लैंड की हार उनकी लगातार चौथी वनडे हार थी. इंग्लैंड को इस सीरीज के दोनों मैचों से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2023 में खेले वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
कोई टिप्पणी नहीं