Breaking News

दिल्ली-NCR में कल बारिश का रेड अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद; जानें अन्य शहरों का हाल

दिल्ली और एनसीआर में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बुधवार को भी भारी बारिश की आशंका है जिसके चलते नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) और गाजियाबाद में स्कूलों को बंद रखने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है.


दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं बुधवार (3 सितंबर 2025) को भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे हालात में कुछ जगहों पर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. गाजियाबाद और नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि गुरुग्राम में फिलहाल इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते यहां पर जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर रहवासी कालोनियों में पानी भर गया है जहां से लोगों को ऊंचे स्थानों पर शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अब तक करीब 4 लाख क्यूसेक पानी को छोड़ा गया है. जिससे गाजियाबाद, दिल्ली से लेकर मथुरा तक यमुना अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है.

3 सितंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश की वजह से यहां पर भी कई इलाकों में लैंड स्लाइड और बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़ समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है. प्रशासनिक आदेश के बाद 3 सितंबर को भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. दिल्ली और आसपास के जिलों में आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. दिल्ली के अलावा कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, औरैया में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और खगड़िया में भी बुधवार को भारी बारिश जारी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा और किन्नौर समेत उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश की संभावना है.

कोई टिप्पणी नहीं