Breaking News

NCC DG Lt Gen Virendra Vats: 19 कुमाऊं से कमीशन, 37 साल का मिलिट्री करियर, जानें कौन हैं एनसीसी के नए डीजी वीरेंद्र वत्स

NCC DG Lt Gen Virendra Vats: नेशनल कैडेट कोर (NCC) को नया डीजी मिल गया है. एक अक्टूबर बुधावार को Lt Gen वीरेंद्र वत्स ने एनसीसी के डीजी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. आइए जानते हैं कि वह कौन हैं?


NCC DG Lt Gen Virendra Vats: दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) को नया महानिदेशक (DG) मिल गया है. लगभग 20 लाख युवा कैडेट वाले NCC के नए डीजी के तौर पर एक अक्टूबर को लेफ्टिनेंट जनरल ( Lt Gen) वीरेंद्र वत्स ने पदभार संभाला लिया है. उन्हाेंने लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह से NCC डीजी का पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले वह डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में कमांडेंट के तौर पर कार्यरत थे.आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि एनसीसी के नए डीजी Lt Gen वीरेंद्र वत्स कब सेना में आए? उनका मिलिट्री करियर कैसा रहा है?

1988 में 19 कुमाऊं रेजिमेंट में लिया कमीशन

एनसीसी के नए डीजी Lt Gen वीरेंद्र वत्स 17 दिसंबर, 1988 को भारतीय सेना में शामिल हुए थे. आम बाेल चाल में समझें तो उनका मूल काडर 19 कुमाऊं रेजिमेंट है. असल में उन्होंने 19 कुमाऊं रेजिमेंट से कमीशन प्राप्त किया था. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने इन्फैंट्री स्कूल से ट्रेनिंग ली. इसके बाद उन्होंने डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में दाखिला लिया. यहां से कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें मांंउटेन ब्रिगेड का ब्रिगेड मेजर नियुक्त किया गया.

37 साल का मिलिट्री करियर और कई सम्मान

एनसीसी के नए डीजी Lt Gen वीरेंद्र वत्स का भारतीय सेना में 37 साल का समृद्ध करियर है. वह कर्नल रहने के दौरान जनरल ऑफिसर ने सहायक सैन्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. तो वहीं वह नार्थ ईस्ट में चलाए गए ऑपरेशर राइनो के दौरान 19 कुमाऊं की कमान भी संभाल चुके हैं.

उन्होंने आर्मी ट्रेनर डायरेक्टर के तौर पर आर्मी हेडक्वाटर में सेवाएं दी हैं. तो वहीं उन्होंने आर्मी हेडक्वाटर के मिलिट्री ऑपरेशन डायरेक्टरेट में डायरेक्टर के तौर पर भी सेवाएं दी हैं.

ब्रिगेडियर के तौर पर वह ईस्ट अरुणाचल में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात 82 माउंटेन ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं. वह यूएन के सदस्य के तौर पर कांगो मिशन का भी हिस्सा रह चुके हैं. यहां के बाद वह लंबे समय तक विभिन्न पदों पर आर्मी हेडक्वाटर पर रहे हैं. वहीं मेजर जनरल पद पर पदोन्नत होने के बाद उन्हें कश्मीर स्थित बारामूला में 19 इन्फैंट्री डिवीजन (डैगर डिवीजन) का जनरल ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया था.

इन 37 सालों के मिलिट्री करियर में उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया है. ऑपरेशन राइनो के दौरान 19 कुमाऊं की कमान संभालने के लिए उन्हें 26 जनवरी 2008 को सेना पदक (विशिष्ट) से सम्मानित किया गया था. इसी साल उन्हें तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष दीपक कपूर ने यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था. 2014 में गणतंत्र दिवस सम्मान के रूप में उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.26 जनवरी 2022 को उन्हें युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया.

रनिंग के शौकीन हैं NCC के नए डीजी

NCC के नए डीजी Lt Gen वीरेंद्र वत्स के निजी जीवन की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम नमिता वत्स है, जो कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं. उनका एक बेटा है. वहीं एनसीसी के नए डीजी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके X अकाउंट को देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि वह रनिंग के बेहद ही शौकीन हैं.

कोई टिप्पणी नहीं