Smartphone में भी भर जाता है कचरा, मोबाइल से ‘कबाड़’ निकाने के लिए करें ये काम
Mobile Tips: क्या आपका फोन धीमा हो गया है? इसका कारण फोन में जमा 'कचरा' हो सकता है. हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप फोन में जमा कचरा आसानी से निकाल सकते हैं. एक बार फोन से कचरा उर्फ 'कबाड़' निकाल देंगे तो आप खुद नोटिस करेंगे कि फोन की स्पीड बढ़ गई है.
क्या आपको पता है कि आपके फोन में भी कचरा जमा होने लगता है, अगर समय रहते आपने ‘कबाड़’ को नहीं निकाला है तो इससे फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस कम हो सकती है. हम आज आप लोगों को बताएंगे कि फोन में कौन-कौन सा कचरा जमा होने लगता है जिसे नियमित रूप से निकालते रहना चाहिए.
Cache Data की सफाई
कैश डेटा को टेंपरेरी फाइल कह सकते हैं, जब आप कोई ऐप इस्तेमाल करते हैं तो उस ऐप की टेंपरेरी फाइल फोन में जमा होने लगती है. इन फाइल्स के जमा होने की वजह से फोन का स्टोरेज भरने लगता है और स्टोरेज भरने की वजह से फोन धीमा हो सकता है. फोन की सेटिंग्स में जाकर Apps पर क्लिक करें, इसके बाद हर एक ऐप के नाम पर क्लिक करते जाएं और फिर स्टोरेज पर टैप कर Clear Cache क्लिक करें.
Unused Apps की सफाई
हमारे फोन में बहुत से ऐप्स ऐसे होते हैं जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते लेकिन फिर भी वो फोन में पड़े रहते हैं और फोन में जगह घेरते रहते हैं. फोन की सेटिंग में जाकर ऐसे ऐप को अन-इंस्टॉल करें जिसकी आपको जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी छोटी-छोटी चीजें मिलकर फोन में बड़ा कचरा बनाती हैं.
गैलरी की सफाई
फोन में स्टोरेज भरने का सबसे बड़ा कारण है फोटो और वीडियो. जिन लोगों के व्हाट्सऐप की सेटिंग में WhatsApp Media Visibility फीचर ऑन रहता है उन लोगों के फोन की गैलरी में हर फोटो-वीडियो सेव होने लगती है. ऐसे में गैलरी में हजारों फोटोज सेव हो जाती हैं, इसलिए पहले तो इस फीचर को बंद कर दें जिससे कि हर फोटो फोन में सेव न हो. अगर फोटो और वीडियो की वजह से गैलरी भर गई है तो फोन से कचरा साफ करें, क्योंकि कचरा भरने की वजह से फोन की स्पीड स्लो हो सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं