IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी का होगा ऐसा आगाज? ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिली चेतावनी
टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का दमदार आगाज करने वाले शुभमन गिल से ऐसी ही शुरुआत की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में भी होगी. मगर ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी से ही इस सीरीज को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है.
Shubman Gill ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट में अब आधिकारिक तौर पर शुभमन गिल का दौर शुरू हो चुका है. टेस्ट टीम की कमान मिलने के बाद गिल को अब वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है, जबकि टी20 टीम में वो उप-कप्तान नियुक्त किए जा चुके हैं. यानि अब टीम की लीडरशिप का सबसे बड़ा चेहरा गिल ही हैं. मगर क्या उन्हें कप्तान बनाने के साथ ही टीम इंडिया को सफलता मिलने लगेगी? क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में गिल टीम इंडिया को जिता पाएंगे? BCCI और सेलेक्शन कमेटी ने तो इसी उम्मीद के साथ उन्हें नियुक्त किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से पहले ही भविष्यवाणी हो गई है कि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं होने वाली.
मजेदार होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज
हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का एक विज्ञापन तो इसको लेकर चल ही रहा है, जिसमें वो रोहित और विराट पर तंज कस रहे हैं. मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने तो गिल की खराब शुरुआत की भविष्यवाणी ही कर दी. ICC को दिए एक इंटरव्यू में फिंच ने कहा, “ये एक जबरदस्त सीरीज होगी. भारत के खिलाफ हमेशा ही अच्छी होती है और विराट का वापस आना, वो हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करते ही हैं.”
‘मगर टीम इंडिया को मिलेगी हार’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, “जब भी आप कागजों में देखें तो ये हमेशा ही एक बेहतरीन टक्कर नजर आती है लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से (सीरीज जीतेगी). हालांकि ये बिल्कुल आसानी से नहीं होगा क्योंकि भारत एक मजबूत टीम है और ये एक कमाल की सीरीज होगी. शुभमन ने पहले ही T20 और टेस्ट क्रिकेट में दिखा दिया है कि वो एक अच्छे लीडर हैं. इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि यहां भी कुछ अलग नहीं होगा.”
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी, जिसके बाद अगला मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. 2019 के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वनडे सीरीज खेलेगी. तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं शुभमन गिल ने उस सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेला था.
कोई टिप्पणी नहीं