ताजा खबरें

इसे कहते हैं खतरनाक एडवेंचर! VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा, यकीन न हो तो देख लें

Viral Video: कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग अपनी जान को भी दांव पर लगा देते हैं. इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. बंदे ने ऐसी जगह पैराग्लाइडिंग की कि देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. शायद आप ऐसा एडवेंचर करने की कभी नहीं सोचते.


सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें स्टंट से जुड़े वीडियोज भी शामिल हैं. कभी-कभी तो ऐसे स्टंट वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जो या तो हैरान कर देते हैं या फिर दिल की धड़कनें बढ़ा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ऐसा खतरनाक एडवेंचर करता नजर आता है कि देखने वालों का भी कलेजा मुंह को आ जाए. वीडियो देखकर लग रहा है कि अगर उससे थोड़ी सी भी चूक होती तो उसका बचना नामुमकिन था, क्योंकि वो सीधे मगरमच्छों से भरी नदी में गिरता.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदा कैसे पैराग्लाइडिंग करते हुए मगरमच्छों से भरी नदी के ऊपर से गुजरता है. कई बार तो ऐसे मौके भी आते हैं जब उसे खुद लगता है कि वो मगरमच्छों के मुंह में ही चला जाएगा, लेकिन वह अपना पैर ऊपर कर लेता है और बाल-बाल बच जाता है. वहीं, नदी में मगरमच्छों का झुंड ऐसे मुंह फाड़े हुए था जैसे वो सीधे उनके मुंह में ही गिरने वाला हो. वीडियो का हर फ्रेम ऐसा है कि देखने वाले की सांस थम जाएं. ये स्टंट करते उस बंदे की भी हालत खराब थी. महज कुछ सेकंड के इस वीडियो में रोमांच, डर और हैरानी तीनों भाव एक साथ देखने को मिलते हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको ‘ऊपर से गिरे, खजूर पर अटके’ वाली कहावत याद जाएगी.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @cheese_nastar नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन यानी 17 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि करीब 15 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘भाई, जान प्यारी नहीं क्या?’, तो कुछ यूजर्स ने इसे ‘पागलपन की हद’ तक का एडवेंचर बताया है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘मां कसम, इसे देखकर तो मेरा मोबाइल तक कांप गया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वीडियो देखिए, रोमांच का मजा लीजिए, लेकिन ऐसे खतरनाक एडवेंचर करने की भूल मत कीजिए’, जबकि कुछ ने इसे एआई वीडियो बताया है.

डिस्क्लेमर: इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है, जो बिल्कुल असली लग रहा है. इसे लोगों के मनोरंजन और रोमांच के लिए बनाया गया है.


कोई टिप्पणी नहीं