Breaking News

IND vs ENG: भारत ने गंवाया लीड्स टेस्ट, इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर रचा इतिहास

लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने कमाल कर दिखाया है. बेन स्टोक्स की टीम ने 371 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर इस मैदान पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया पांच शतक लगाने और पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद ये मैच हार गई.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को ऐसी हार मिली है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए, दूसरी पारी में उसने 364 रन बनाए, उसने इंग्लैंड को 371 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया लेकिन इसके बावजूद शुभमन गिल की टीम ये मैच हार गई. वहीं दूसरी ओर लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. लीड्स के मैदान पर रनों का पीछा करते हुए ये इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन डकेट, जिन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 137 रनों की कमाल पारी खेली. वहीं भारत की ओर से इस मैच में पांच शतक लगे लेकिन इसके बावजूद वो ये मैच हार गया.

दूसरी पारी में गेंदबाजी और मैच में फील्डिंग फेल

टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में बल्लेबाजी तो कमाल की लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग बेहद खराब रही. दूसरी पारी की बात करें तो बुमराह और सिराज दोनों स्ट्राइक गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा ने जरूर 2-2 विकेट हासिल किए लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए. वैसे गेंदबाज भी क्या करते उन्हें फील्डर्स का साथ नहीं मिला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कुल 6 कैच टपकाए. अकेले यशस्वी जायसवाल ने ही मैच में चार कैच छोड़े.

लीड्स टेस्ट में कैसे मिली हार

लीड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर था और इस टीम की जीत की स्क्रिप्ट उसके ओपनर्स ने लिखी. ओपनिंग करने आए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शानदार फिफ्टी प्लस रनों कीपारी खेली. बेन डकेट ने तो शतक लगाया लेकिन क्रॉली ने 65 रन ठोके, दोनों खिलाड़ियों ने 188 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया. क्रॉली के आउट होने के बाद ऑली पोप और हैरी ब्रूक का विकेट लगातार दो गेंदों पर गिरा लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने जो रूट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच से ही बाहर कर दिया. बेन डकेट ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाते हुए शानदार 149 रन बनाए. उनके अलावा जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली. बेन स्टोक्स ने भी अहम 33 रन बनाए.

भारत के लिए ये हार है बड़ी

  • टीम इंडिया के लिए ये हार किसी सदमे से कम नहीं है और इसकी वजह हैं ये रिकॉर्ड्स
  • टीम इंडिया पहली टीम है जिसके बल्लेबाजों ने पांच शतक लगाए लेकिन इसके बावजूद वो टेस्ट मैच हार गई.
  • इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो सबसे बड़ी जीत भारत के खिलाफ ही दर्ज की हैं.
  • पिछले 25 सालों में बतौर भारतीय कप्तान अपना पहला टेस्ट गंवाने की लिस्ट में गिल का नाम दर्ज हो गया है. विराट, केएल राहुल, बुमराह भी इसमें शामिल हैं.



कोई टिप्पणी नहीं