गौरव का क्षण… बोले सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के माता-पिता से की मुलाकात
ऐतिहासिक मिशन- एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4)-भारत के लिए कई मायनों में मील का पत्थर है. शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट के रूप में शामिल हैं और वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. यह भारत की ओर से मानव अंतरिक्ष उड़ान में 41 वर्षों बाद एक नई शुरुआत है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने माता-पिता को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुभांशु शुक्ला के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे और उनके माता-पिता आशा शुक्ला और शंभु दयाल शुक्ला को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “41 वर्षों बाद Axion4 मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.”
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक अनुभवी टेस्ट पायलट हैं और उन्होंने भारतीय वायुसेना में उल्लेखनीय सेवा दी है. इस मिशन में उनकी भागीदारी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अंतरिक्ष अभियानों में एक मजबूत भागीदार के रूप में स्थापित किया है. स्पेसएक्स द्वारा संचालित यह मिशन न केवल वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को भी नई ऊंचाई देता है. एक्सिओम स्पेस का यह मिशन निजी और सरकारी एजेंसियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं