Breaking News

अमेरिका-जापान डील ने इस कंपनी की बनाई लाइफ, झटके में हुई 4 लाख करोड़ की कमाई

 ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि हमने अभी-अभी जापान के साथ एक बड़ी डील क्रैक की है, शायद ये अब तक की सबसे बड़ी डील है. उनके बयान के अनुसार, समझौते में यह शर्त है कि जापान, मेरे निर्देश पर, अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसका 90 फीसदी लाभ अमेरिका को मिलेगा.


 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका ने जापान के साथ एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें जापानी इंपोर्ट पर 15 फीसदी अमेरिकी टैरिफ और 550 अरब डॉलर की निवेश योजना शामिल है. इससे पहले, ट्रंप ने जापान को चेतावनी दी थी कि अगर बातचीत विफल रही तो 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लागू किया जाएगा. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि हमने अभी-अभी जापान के साथ एक बड़ी डील क्रैक की है, शायद ये अब तक की सबसे बड़ी डील है. उनके बयान के अनुसार, समझौते में यह शर्त है कि जापान, मेरे निर्देश पर, अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसका 90 फीसदी लाभ अमेरिका को मिलेगा.

इस डील के सामने आने के बाद जापान के बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. नेक्कई में 3.50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि जापान की सबसे बड़ी कंपनी टोयोटा के शेयरों में 16 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है और कंपनी के मार्केट कैप में 6.5 लाख करोड़ येन यानी करीब 4 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि नेक्कई और टोयोटा के आंकड़े किस तरह की कयानी बयान कर रहे हैं.

जपानी शेयर बाजार में तेजी

अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील के होने के जापान के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. जापानी शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स नेक्कई 3.51 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और 41,171.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान नेक्कई 41,342.59 अंकों के साथ 52 हफ्तों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. वैसे आज सुबह नेक्कई 40,189.18 अंकों के साथ ओपन हुआ था. एक दिन पहले नेक्कई 39,774.92 अंकों पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में नेक्कई में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

जापान की सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों में तेजी

वहीं दूसरी ओर अमेरिका के साथ हुई डील के साथ जापान की सबसे बड़ी कंपनी टोयोटा के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 14.34 फीसदी की तेजी के साथ 2,854.50 येन पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2,905 येन के साथ करीब चार महीने के हाई पर पहुंच गया. वैसे कंपनी का शेयर 2660 येन के साथ ओपन हुआ था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2496.50 येन के साथ बंद हुआ था. वैसे टोयोटा के शेयर में मौजूदा साल में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि एक महीने में कंपनी का शेयर निवेशकों को 14.48 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

कंपनी को हुआ करीब 4 लाख करोड़ का फायदा

टोयोटा के शेयरों में तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 39.88 लाख करोड़ येन यानी 2,34,47,41,80,84,000 करोड़ रुपए था. जो बुधवाार को बढ़कर 46.40 ट्रिलियन येन यानी 2,72,80,84,75,20,000 रुपए हो गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा देखने को मिला है. आपको बता दें कि टोयोटा जापान की ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.

कोई टिप्पणी नहीं