ऋषभ पंत को कहीं पड़ ना जाएं लेने के देने, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आई चौंकाने वाली खबर
23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई है. बल्लेबाजी के साथ-साथ ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं. वो बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मैदान में उतर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत से सभी फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी. ऋषभ पंत ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को काफी परेशान किया है. हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी. भले ही उन्होंने बल्लेबाजी की हो लेकिन भारतीय खिलाड़ी को काफी दर्द में देखा गया था. अब चौथे टेस्ट मैच से पहले पंत को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे.
ऋषभ पंत की चोट ना उभर आए!
ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगने के बाद लोगों का मानना था कि वो मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल या ध्रुव जुरैल को दी जाएगी. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत अब पहले से बेहतर है और उनकी उंगली भी ठीक है. यही वजह है कि मैनचेस्टर टेस्ट में वो विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि ये चोट कहीं टीम इंडिया के लिए परेशानी ना खड़ी कर दे. दरअसल अगर ऋषभ को चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए फिर से उंगली में चोट लग जाती है तो इससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है और उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल हो जाएगा. अगर ये रिपोर्ट सही रहती है और ऋषभ विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं तो उन्हें काफी संभाल कर अपना काम करना होगा.
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक तीन मैच में 70.83 के औसत से 425 रन बनाए हैं. वो इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे में अभी तक दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने दोनों ही शतक पहले टेस्ट मैच में बनाए थे जबकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए हैं. ऋषभ खुद यही चाहेंगे कि चौथे टेस्ट मैच में वो बड़ा स्कोर बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए.
मैनचेस्टर में जीत है जरूरी
टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन की जरूरत थी लेकिन वो 170 रन पर ही ढेर हो गई जिसकी वजह से इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. अब सभी फैंस की निगाहें चौथे टेस्ट पर होगी. ऋषभ पंत के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी बेहद ही जरूरी है.
कोई टिप्पणी नहीं