Breaking News

रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत

महाराष्ट्र के सातारा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तरफ प्यार पागल युवक ने चाकू दिखाकर स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा को पकड़ लिया. इस दौरान वह चाकू लहराकर छात्रा को जान से मारने की धमकी देता रहा.
महाराष्ट्र के सातारा जिले के करंजे इलाके से सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. यहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को पहले तो किडनैप किया और फिर चाकू से उसपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस के जवानों ने साहस और सूझबूझ दिखाकर छात्रा की जान बचा ली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस बहादुरी से छात्रा को बचाती हुई नजर आ रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा के पीछे कई दिनों से पड़ा था और उसे लगातार परेशान कर रहा था. सोमवार दोपहर जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तभी युवक ने उसके गले पर चाकू रख दिया और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगा. यह सब देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उन्होंने आरोपी युवक को समझाते हुए छात्रा को छोड़ने की बात कहीं, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी.

पुलिस ने बचाई छात्रा की जान

उन्होंने बिना समय गंवाए योजनाबद्ध तरीके से युवक को घेरकर चाकू छीन लिया और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है. उसके खिलाफ पहले से छेड़छाड़ और पीछा करने की शिकायत दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है. आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

पुलिस ने समय रहते छात्रा की जान बचा ली, नहीं कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस घटना ने इलाके में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों में पहले ही सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई मानसिक रूप से बीमार युवक इस हद तक न पहुंच सके. इसी तरह की एक घटना एमपी के बुरहानपुर जिले से सामने आई थी, जहां एक सरफिरे आशिक ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

नर्स की बेरहमी से हत्या

आरोपी ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया मृतका अस्तपाल में मौजूद थी. यह घटना 27 जून दोपहर 3 बजे की है. संध्या नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही थी. इस बीच आरोपी अस्पताल में चाकू लेकर घुस आया और फिर उसने कुर्सी पर बैठी संध्या के साथ मारपीट करते हुए उसका बेरहमी से गला रेत दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कोई टिप्पणी नहीं