Breaking News

Shri Krishna Chatti 2025 date: इस दिन मनाई जाएगी भगवान कृष्ण की छठी, इन चीज़ों का भोग जरूर लगाएं

Shri Krishna Chatti 2025: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उनके जन्म के बाद भगवान श्री कृष्ण की छठी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन धूम-धाम से मनाया जाता है और बाल गोपाल को उनके प्रिय भोग लगाएं जाते हैं.

Shri Krishna Chatti 2025 date: हिंदू धर्म में हर तिथि और पर्व का अपना विशेष महत्व है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद भगवान श्री कृष्ण की छठी का पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है.साल 2025 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई गी थी. इसके बाद भगवान के जन्म के 6 बाद उनकी छठी मनाई जाती है.

भगवान कृष्ण के छठी की तिथि को लेकर लोगों के मन में काफी शंकाएं बनी हुई हैं, तो आइए उसे दूर करते हैं और जानते हैं इस साल श्रीकृष्ण की छठी 21 या 22 अगस्त किस दिन मनाई जाएगी. भगवान श्री कृष्ण की छठी के दिन बाल गोपाल विशेष रुप से स्नान कराया जाता है और उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. यह भगवान के जन्म से छठे दिन मनाई जाती है.

लड्डू गोपाल की छठी 2025 में कब? साल 2025 में भगवान श्री कृष्ण की छठी 21 अगस्त 2025, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है, वहीं भगवान बाल गोपाल की छठी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि को मनाई जाएगी.

पूजा का शुभ मुहूर्त

बाल गोपाल की छठी के दिन पूजा के शुभ मुहूर्त कई हैं.

  • ब्रह्म मुहूर्त 04:26 से 05:10
  • अभिजित मुहूर्त 11:58 से 12:50
  • विजय मुहूर्त दोपहर 02:34 से 03:26
  • गोधूलि मुहूर्त 06:54 से 07:16
  • सायाह्न सन्ध्या 06:54 से 08:00
  • अमृत काल 05:49 से 07:24
  • निशिता मुहूर्त 12:02 से अगस्त 22 से 12:46 तक रहेगा.

बाल कृष्ण छठी भोग

बाल गोपाल को छठी के दिन माथन मिश्री का भोग लगएं. यह भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है. इसके साथ भगवान को पंजीरी का भोग लगा सकते है. साथ ही इस दिन पंचामृत का भोग भी बहुत पवित्र माना जाता है. मखाने की खीर, कढ़ी चावल का भोग भी लगा सकते हैं.बाल कृष्ण गोपाल भगवान को इन सभी चीजों का भोग छठी के दिन जरूर लगाएं.

FAQ’s-

Q-1- मथुरा में छठी कब मनाई जाएगी? A- मथुरा में छठी 21 अगस्त 2025, गुरुवार को मनाई जाएगी.
Q-2 बच्चे की छठी कब मनाई जाती है? A- बच्चे की छठी भी जन्म के छठे दिन मनाई जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. XP News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

कोई टिप्पणी नहीं