iPhone 17 Series Pre Booking: शुरू हुई बुकिंग, कब हाथ में आएगा नया फोन?
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कि आप किस तरह से आईफोन 17 सीरीज के लिए प्री बुकिंग कर सकते हैं और आपको नई मॉडल्स की बुकिंग पर कितने का कैशबैक या डिस्काउंट मिलेगा?
एपल लवर्स के लिए आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज यानी 12 सितंबर से iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. नई iPhone 17 Series के साथ-साथ नई Apple Watch और AirPods Pro 3 की भी बुकिंग ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. अगर आप भी इनमें से किसी भी एपल प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप बुकिंग कर सकते हैं?
ऐसे करें बुकिंग
कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा आईफोन 17 सीरीज की प्री बुकिंग Flipkart और रिटेलर्स जैसे कि क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स पर भी शुरू हो गई है. एपल कंपनी के ऑथोराइज्ड रीसेलर भी नए आईफोन मॉडल्स के लिए प्री बुकिंग ले रहे हैं. आप घर बैठे फ्लिपकार्ट, क्रोमा, एपल साइट और विजय सेल्स की साइट के जरिए आसानी से प्री बुकिंग कर सकते हैं. 12 सितंबर से प्री बुकिंग शुरू हुई है और 19 सितंबर से इन मॉडल्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
iPhone 17 Series Pre Booking Offer
क्रोमा और विजय सेल्स की वेबसाइट से बुकिंग पर ICICI, SBI कार्ड से पेमेंट पर 6 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट से प्री बुकिंग करते हैं तो Flipkart Axis और Flipkart SBI बैंक कार्ड से पेमेंट पर 4 हजार रुपए तक का कैशबैक मिलेगा. एपल की साइट से बुकिंग करते वक्त पेमेंट पर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI कार्ड से पेमेंट पर 5 हजार तक कैशबैक का फायदा मिलेगा.
iPhone 17 Price in India
आईफन 17 के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपए और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए है. आईफोन 17 को मिस्ट ब्लू, लैवेंडर, व्हाइट, सेज और ब्लैक रंग में खरीद पाएंगे.
iPhone 17 Pro Max Price in India
इस फ्लैगशिप फोन के 256GB, 512GB, 1TB और 2TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,49,900 रुपए, 1,69,900 रुपए, 1,89,900 रुपए और 2,29,900 रुपए है.
iPhone 17 Air Price in India
स्काई ब्लू, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक चार कलर ऑप्शन्स में इस फोन को खरीद पाएंगे. आईफोन 17 एयर की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है, इस दाम में 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपए और 1 टीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए है.
iPhone 17 Pro Price in India
आईफन 17 प्रो के कुल तीन वेरिएंट्स हैं जो 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेस से लैस हैं. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,34,900 रुपए, 1,54,900 रुपए और 1,74,900 रुपए है.
कोई टिप्पणी नहीं