दिल्ली में चांदी का जलवा बरकरार, दो दिनों में 14,500 रुपए का इजाफा, क्या छठ तक 2 लाख होंगे दाम?
देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में चांदी की कीमतों में 21,500 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं मौजूदा साल में चांदी के दाम में 91 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो छठ पूजा तक चांदी के दाम 2 लाख रुपए के लेवल पर पहुंच सकते हैं...
देश की राजधानी दिल्ली में चांदी का जलवा बरकरार देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि दो दिनों में चांदी की कीमतों में 14,500 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल चुकी है. जिसके बाद दिल्ली में चांदी की कीमतें 1.70 लाख रुपए के पार चली गई हैं. उम्मीद है कि दिवाली से पहले चांदी की कीमतें 1.75 लाख रुपए को क्रॉस कर जाएंगी. वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगर चांदी की कीमतों में इसी तरह की तेजी जारी रही तो छठ पूजा तक चांदी के दाम 2 लाख रुपए का लेवल भी तोड़ सकती हैं.
मौजूदा साल में चांदी की कीमतों में 81,800 रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि मौजूदा साल में चांदी क कीमतों में करीब 91 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में चांदी के दाम में 2600 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. वैसे कीमतें अभी तक रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे हैं. एक दिन पहले वायदा बाजार में चांदी के दाम 1.53 लाख रुपए के पार चली गई थीं.
अगर बात गोल्ड की कीमतों की करें तो उसमें मुनाफावसूली देखने को मिली है. जिसके बाद दाम रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं. वैसे एक दिन पहले सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. जबकि देश के वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 600 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी की कीमतें कितनी हो गई हैं.
चांदी की कीमतों में जबरदस्त इजाफा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 8,500 रुपए उछलकर 1,71,500 रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को चांदी 1,63,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन लगातार कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतें 17,500 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ी है. खास बात तो ये है कि मौजूदा हफ्ते में चांदी की कीमतों में 3 बार 6 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती हैं. मौजूदा हफ्ते में चांदी की कीमतों में 21,500 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि मौजूदा साल में चांदी की कीमतों में 81,800 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
क्या छठ जाएंगे दो लाख तक दाम?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या छठ पूजा तक चांदी की कीमतें दो लाख रुपए तक जा सकती हैं. इसका मतलब है कि अगने दो से ढाई हफ्तों में चांदी की कीमतों में चांदी की कीमतों में 28,500 रुपए तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से चांदी को 2 लाख रुपए तक पहुंचने के लिए करीब 17 फीसदी की तेजी की जरुरत होगी. जानकारों की मानें तो जिस तरह से चांदी की डिमांड देखने को मिल रही है. उससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि चांदी की कीमतें छठ पूजा तक 2 लाख रुपए के लेवल पर पहुंच सकती है. छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी. जोकि 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ऐसे में चांदी को दो लाख रुपए तक पहुंचने के लिए 18 दिनों का समय बाकी है.
दिल्ली में सोना हुआ सस्ता
इस बीच, सोने की कीमतें अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं. शुक्रवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 600 रुपए गिरकर क्रमश: 1,26,000 रुपए और 1,25,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही. गुरुवार को दोनों श्रेणियों सोने की कीमत 1,26,600 रुपए और 1,26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुई थीं. वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 16.61 अमेरिकी डॉलर बढ़कर 3,992.80 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 1.52 प्रतिशत चढ़कर 50.01 डॉलर प्रति औंस रही. बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 51 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई थी.
क्या कहते हैं जानकार?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कीमती धातु अनुसंधान के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि चांदी में तेजी का रुख है. एक तरफ चांदी की भारी मांग है, दूसरी ओर आपूर्ति में कमी है. विश्लेषकों ने कहा कि फेडरल रिजर्व से नरम मौद्रिक नीति का संकेत मिला है. इससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला है. उनका मानना है कि जब तक कि वैश्विक जोखिम भावना महत्वपूर्ण रूप से स्थिर न हो जाए, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती, अमेरिका में राजकोषीय अनिश्चितता और लगातार आपूर्ति की कमी निकट अवधि में चांदी की तेजी को बरकरार रख सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं