Bhagalpur News: सेकेंड फ्लोर पर आ जाओ… डिलीवरी बॉय ने नहीं मानी जूनियर डॉक्टर की बात, फिर हॉस्टल में हुआ हंगामा
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक जूनियर डॉक्टर और डिलीवरी बॉय के बीच ऑनलाइन फूड ऑर्डर को लेकर बड़ा विवाद हुआ. डिलीवरी बॉय ने सेकंड फ्लोर पर ऑर्डर डिलीवर करने से इनकार कर दिया जिसके बाज जूनियर डॉक्टर को भी गुस्सा आ गई और फिर जमकर हंगामा हुआ. जोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.
बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में डिलीवरी बॉय और जूनियर डॉक्टर (फाइनल ईयर छात्र) के बीच फ़ूड ऑर्डर को लेकर जमकर विवाद हो गया. ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लेकर ऐसा हंगामा खड़ा हुआ कि शनिवार को मामला थाने तक जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था.
रात के 2 बजे ऑर्डर देने के लिए जब डिलीवरी बॉय पहुंचा तो जूनियर डॉक्टर ने सेकंड फ्लोर पर आने को कहा. लेकिन, डिलीवरी बॉय सेकंड फ्लोर तक ऑर्डर देने नहीं गया. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसने कहा कि सेकंड फ्लोर पर हम समान नहीं पहुंचा सकते. इस बात पर जूनियर डॉक्टर भड़क उठा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे झड़प में बदल गया. यह घटना बरारी के मुसहरी घाट स्थित रमाशंकर हॉस्टल में घटी.
जानकारी के मुताबिक डिलीवरी बॉय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ग्राउंड फ्लोर पर ही खाने का पैकेट देने को कहा था. जबकि जूनियर डॉक्टर ने ऊपर तक आने की जिद की. इसी को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला लेकिन तब तक मामला बढ़ चुका था. जूनियर डॉक्टर डिलीवरी बॉय के बीच विवाद बढ़ने पर मारपीट भी हो गई. मेडिकल स्टूडेंट ने खुद के अपहरण की कोशिश का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ डिलीवरी बॉय और उसके सहयोगी ने मेडिकल स्टूडेंट पर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
जूनियर डॉक्टर ने पुलिस को क्या लिखा?
बता दें कि घटना के बाद डिलीवरी बॉय और मेडिकल छात्र दोनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है. आवेदन में मेडिकल छात्र ने अपना नाम नहीं बताया लेकिन उसमें लिखा है कि शुक्रवार को मुझे अगवा करने की कोशिश की गई. मैं दोपहर में हॉस्टल से स्कूटी से निकला था तभी एक कार ने मेरा पीछा किया. कार ने नर्सिंग कॉलेज के गेट पर मुझे टक्कर मारकर गिरा दिया. हथियार के बल पर मेरा अपहरण करने का कोशिश की गई. कार में करीब पांच अपराधी मौजूद थे.
डिलीवरी ने भी दी शिकायत
वहीं दूसरी ओर डिलीवरी बॉय ने आवेदन में लिखा कि मेरे साथ हॉस्टल में मारपीट की गई. मुझे नीचा दिखाने के लिए कहा गया कि तुम जिंदगी भर यही काम करोगे. जब जूनियर डॉक्टर मुझे पीट रहे थे तब अन्य छात्र उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो वह लोग उनके साथ भी अभद्रता करने लगे. मेरी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से मैं पढ़ाई के साथ-साथ डिलीवरी बॉय का काम करता हूं. डिलीवरी बॉय ने कहा कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है. कॉलेज प्रशासन ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और मामले की रिपोर्ट मांगी है. फिलहाल बरारी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं