Breaking News

संभल में बुलडोजर एक्शन, तालाब पर बना मैरिज हॉल हटाया गया, मस्जिद को भी हटाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायाबुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को हटाया जाएगा. इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है.


उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायाबुजुर्ग गांव में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर हटा दिया. प्रशासन ने तालाब पर बने एक मैरिज हॉल को जेसीबी से ध्वस्त किया और हटाया. साथ ही यहां बनी एक मस्जिद को भी हटाने की तैयारी है. सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स गांव में तैनात है.

पुलिस के मुताबिक, मस्जिद का निर्माण करीब दस साल पहले तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से किया गया था. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद भी कई बार उठा. लगभग एक महीने पहले राजस्व विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था और मस्जिद को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया था. इसके बाद से ही प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी थी.

इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

गुरुवार सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं. एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सहित कई थानों की पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान रायाबुजुर्ग पहुंचे हैं. सुरक्षा बलों ने संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी है और लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाकर रखें. लाउडस्पीकर के जरिए लगातार घोषणा की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था हाथ में न लें. अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई है और इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है.

स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग प्रशासनिक कदम को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी जताया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि किसी भी विरोध को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा. फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के कारण हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं