ताजा खबरें

जितनी है पाकिस्तान की GDP, उससे 10 गुना तो भारतीयों की तिजोरी में पड़ा है सोना, इतनी है कीमत

सोने की कीमतों में हालिया तेजी ने भारतीयों की मालामाल कर दिया है. इस बढ़ोतरी से भारतीयों के घरों रखे सोने की कीमत अब 3.8 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, जो पाकिस्तान की जीडीपी से कई गुना ज्यादा है


सोने की कीमतों में आई तेज बढ़त ने भारतीय घरों में रखे सोने के मूल्य को बढ़ाकर लगभग 3.8 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब ₹315 लाख करोड़ कर दिया है. यह देश की GDP का लगभग 88.8% है. मॉर्गन स्टैनली की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इससे घरों की कुल संपत्ति पर पॉजिटि असर पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास इस समय करीब 34,600 टन गोल्ड मौजूद है.

IMF के अनुमान के मुताबिक वर्तमान में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, भारत की जीडीपी करीब 4.18 ट्रिलियन डॉलर है. दूसरी ओर पाकिस्तान की जीडीपी की करीब 375 बिलियन डॉलर है. इस तरह भारतीयों के पास पाकिस्तान की जीडीपी से 10 गुना से ज्यादा वैल्यू का सोना है.

सरकार के कदम से बढ़ी आय

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने से मिलने वाला यह धन प्रभाव और भी बढ़ गया है क्योंकि ब्याज दरों में कमी के कारण लोन पर ब्याज का बोझ घटा है और हाल ही में हुई इनकम टैक्स से लोगों की खर्च करने योग्य आय भी बढ़ी है. सरकार ने हाल ही में GST दरों में कटौती की है, जो इस साल की शुरुआत में की गई इनकम टैक्स कटौती अलग है. इन उपायों का उद्देश्य लोगों की आय बढ़ाना है.

सोने की कीमतों में इतनी तेजी

इस साल अब तक सोने की कीमतों में 61.8% की ग्रोथ हुई है और यह ₹1.27 लाख प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी 2024 से अब तक लगभग 75 टन सोना खरीदा है, जिससे इसके कुल सोने के भंडार 880 टन हो गए हैं. यह भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 14% है.

शेयर मार्केट में भी तेजी

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि घरों की वित्तीय बचत में शेयर मार्केट की हिस्सेदारी FY24 में 8.7% से बढ़कर FY25 में 15.1% के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, बैंकों में जमा की हिस्सेदारी FY24 के 40% से घटकर FY25 में 35% हो गई है, जबकि महामारी से पहले यह लगभग 46% थी. मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि आने वाले समय में घरेलू निवेश में इक्विटी (शेयर बाजार) की हिस्सेदारी और बढ़ेगी, क्योंकि भारत की युवा जनसंख्या और निवेश शिक्षा तेजी से बढ़ रही है.


कोई टिप्पणी नहीं