NEET, JEE और CUET के लिए Exam City नहीं चुन सकेंगे अभ्यर्थी! आधार कार्ड के पते से एग्जामिनेशन सेंटर सिटी आवंटित होगा
JEE, NEET और CUET में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते दिनों अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किया था, जिसमें अभ्यर्थियों से आधार कार्ड में आवश्यक बदलाव करने, 10वीं मार्कशीट दुरस्त करने का निर्देश दिया गया था. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
NEET, JEE और CUET में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एक तरफ जहां इन दिनों तीनों एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न में बदलाव की तैयारी चल रही है तो वहीं अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. इसी कड़ी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बड़े बदलाव पर विचार कर रही है, जानकारी के मुताबिक इस बदलाव के तहत NEET, CUET और JEE के लिए अभ्यर्थी अब एग्जाम सेंटर सिटी का चुनाव नहीं कर सकेंगे. इस बदलाव के तहत आधार कार्ड के पते के आधार पर ही अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर सिटी आवंटित की जाएगी.
आइए जानते हैं कि अभी NEET, JEE और CUET में एग्जाम सिटी चुनने की व्यवस्था क्या है? साथ ही जानते हैं कि क्या बदलाव किया जाना प्रस्तावित है
अभी तक एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प मिलता था
प्रभावी व्यवस्था के तहत NEET, CUET, JEE के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प दिया जाता था. इसके तहत अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी चुनने के लिए 4 शहर का चुनाव करना होता था, जिसमें अपनी प्राथमिकताएं देनी होती थी. इसी के अनुरूप अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी आवंटित की जाती थी.
आधार कार्ड को दुररुस्त करने को कहा चुका है NTA
जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था के तहत NEET, CUET, JEE अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी का आंवटन उनके आधार कार्ड पर दिए पते के आधार पर होगा. NTA उनके घर के पास वाले पते के पास ही अभ्यर्थियाें को एग्जामिनेशन सिटी आंवटित करेगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक NTA ने कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन बीते दिनों NTA ने JEE मेन जनवरी सेशन के लिए आधार कार्ड को दुरस्त करने को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसे निर्देश को बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
JEE मेन जनवरी से दिख सकता है बदलाव
जानकारी के मुताबिक NTA की तरफ से प्रस्तावित ये बदलाव जनवरी में प्रस्तावित जेईई सेशन 1 से दिखाई दे सकता है. इसको लेकर NTA की तैयारियां हैं. असल में जेईई मेन का साल में दो बार आयोजन किया जाता है. मेन में सफल अभ्यर्थी ही एडवांस्ड में शामिल हो सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं