Rohit Sharma Captain: रोहित शर्मा बने कप्तान, इस टीम में मिली जगह
रोहित शर्मा को भले ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने कप्तानी से हटा दिया हो लेकिन इस खिलाड़ी को सिकंदर रजा ने बेस्ट टी20 टीम में चुना है. यही नहीं रोहित को उन्होंने कप्तान भी बनाया है.रोहित शर्मा को भले ही टीम इंडिया की कप्तानी से हटा दिया गया हो, भले ही इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर अब अंतिम सांसें गिन रहा हो लेकिन इसके बावजूद उनका जलवा बरकरार है. रोहित शर्मा को एक खास टीम का कप्तान बनाया गया है.
दरअसल रोहित को जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा ने अपनी टीम का कप्तान चुना है. सिकंदर रजा से बेस्ट टी20 टीम के बारे में पूछा गया और उन्होंने 11 दिग्गजों को इस टीम में जगह दी जिसका कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को बनाया है. विराट कोहली और धोनी जैसे दिग्गज भी इस टीम में शामिल नहीं हुए हैं.
ये दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल
सिकंदर रजा ने रोहित शर्मा के साथ क्रिस गेल को ओपनर चुना है. विकेटकीपर उन्होंने निकोलस पूरन को चुना है. उनके अलावा एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन और काइरन पोलार्ड भी इस टीम में शामिल हुए हैं. सिकंदर रजा ने शाहिद अफरीदी और रवींद्र जडेजा को भी टीम में मौका दिया है. राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी को उन्होंने टीम में रखा है.
सिकंदर रजा की सर्वकालिक महान टी20 इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, काइरन पोलार्ड, रवींद्र जड़ेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क.
रोहित पर रहेंगी नजरें
रोहित शर्मा पर अब भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी. दरअसल इस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने कप्तानी से हटा दिया है और अब उनका 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना मुश्किल है. रिपोर्ट्स हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का अंत हो सकता है. हालांकि रोहित ने इसे चैलेंज की तरह लिया है क्योंकि ये खिलाड़ी पहले से ज्यादा फिट हो गया है. उन्होंने 15 किलो तक वजन कम किया है. अब अगर वो ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगा देंगे तो फिर उन्हें टीम से ड्रॉप करना मुश्किल होगा.
कोई टिप्पणी नहीं